नई दिल्ली : (ASRAR AHMAD) चोरी के शक में कानपुर के पनकी रोड चौकी पुलिस पर जितेंद्र नामक युवक को हिरासत में थर्ड डिग्री में पट्टे से पीटने का आरोप लग रहा है परिजन का कहना है कि पीटने के बाद जब जितेंद्र की हालत बिगड़ी तो उसे घर भेज दिया गया ,अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में बेरहमी से पीटा था जिसके बाद उसकी म्रत्यु हो गई है ,यूपी पुलिस हिरासत में लगातार मौतें जारी हैं।
अल्ताफ के बाद अब जितेंद्र की कानपुर पुलिस पर हत्या करने का आरोप लग रहा है ,परिजनों के मुताबिक जितेंद्र मुंबई में मज़दूरी करता था दिवाली पर कानपुर आया था तो किसी चोरी के मामले में शक के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र को उठाया और उसके बाद अब उसकी मौत हो गई ,जितेंद्र के शरीर पर कई जगह लाठी और डंडों के निशान हैं जिसकी वजह से परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसको बहुत मारा है जिसकी से उसकी मौत हो गई ,परिवार ने बताया कि जब पुलिस को लगा कि अब जितेंद्र नहीं बचेगा तो उसको घर पहुंचा दिया उसी समय उसकी हालत बहुत ज़्यादा ख़राब थी अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसकी मौत हो गई .