नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) हरियाणा के गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर रोज विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले कई महीने से हिंदू संगठन के लोग नमाज का विरोध कर रहे है। लेकिन अभी तक इस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
आज भी गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज का विरोध किया गया। कथित तौर पर हिंदू समूहों से जुड़े सदस्यों ने मुसलमानों को नामाज पढ़ने से रोकने के लिए सेक्टर 12 ए में एक साइट पर सुबह से कब्जा कर लिया। साइट पर लोगों ने दावा किया कि वो लोग यहां वॉलीबॉल कोर्ट बना रहे हैं जहां बच्चे खेलेंगे।
एनडीटीवी के मुताबिक शुक्रवार सुबह से ही हिंदू सगंठन के लोग यहां बैठे थे। पहले यहां पूजा के लिए गोबर के उपले लगाए गये थे, जिसे इन लोगों ने यहां से हटाने नहीं दिया। मैदान पर बैठे लोगों में से एक चाहर ने कहा- हम यहां चुपचाप बैठे हैं… लेकिन नमाज नहीं होने देंगे। हम यहां खेलने की योजना बना रहे हैं। जबकि एक अन्य वीर यादव ने कहा- “हम एक नेट लगाएंगे… यहां वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण करेंगे और बच्चे खेलेंगे। नमाज नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।”
पिछले कई हफ्तों से इस और अन्य साइटों पर विरोध और धमकी के प्रदर्शन का सामना करने वाले मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि वे आज इस साइट पर नमाज अदा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने सभी से कहा है कि जब तक हमारे हिंदू भाइयों के साथ समझौता नहीं हो जाता, हम यहां नमाज नहीं पढ़ेंगे… डीसी साहब ने भी हमें एक सप्ताह का समय दिया है।”