अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की मस्जिद में ब्लास्ट, 3 की मौत

aFAGAN

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के पूर्व में स्थित नंगरहार प्रांत के स्पिन घर इलाके में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जबरदस्त धमाका  हुआ। इस धमाके में स्थानीय मौलवी समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

इस घटना में तीन लोगों के मरने की खबर है। इस घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी है।इलाके के एक व्यक्ति अटल शिनवारी ने बताया कि ये धमाका स्थानीय समय के मुताबिक 1.30 बजे हुआ। इस दौरान मस्जिद के भीतर रखे हुए बम में अचानक ही विस्फोट हो गया।

वहीं, एक तालिबान अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी से हमले की पुष्टि कर दी है। तालिबान अधिकारी ने कहा, अफगानिस्तान के अशांत नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए। अधिकारी ने कहा, स्पिन घर जिले की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट की पुष्टि की जाती है। इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल भी हुए हैं। हाल के दिनों में अफगानिस्तान में कई हमलों को अंजाम दिया गया है। इन हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ रहा है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com