डॉ. कफील खान को योगी सरकार ने किया बर्खास्त

नई दिल्ली :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दाव (BRD) मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में योगी सरकार ने डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया है। दो साल पहले यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

जिसके बाद डॉक्टर कफील को उनके पद से निलबिंत कर दिया था। योगी सरकार ने उस समय सारा आरोप डॉक्टर कफील पर मढ़ दिया था। वह इस मामले में जेल भी गए थे। अब सरकार ने उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।

इस आदेश पर रिएक्‍शन देते हुए  डॉक्‍टर कफील ने कहा, ‘इस सरकार से कभी न्‍याय की उम्‍मीद नहीं थी। मैं जातना हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मेरा हमारी न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा विश्‍वास है। इस बारे में आधिकारिक आदेश मिलने पर इसे चुनौती दूंगा. इंसाफ के लिए लड़ाई जारी रहनी चाहिए।

ट्वीट में डॉक्‍टर कफील ने लिखा, ’63 बच्चों ने दम तोड़ दिया क्योंकि सरकार ने ऑक्‍सीजन सप्लायरों को भुगतान नहीं किया। 8 डॉक्टर, कर्मचारी निलंबित -7 बहाल किए गए। कई जांच/अदालत द्वारा चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में क्लीन चिट मिलने के बावजूद मैं बर्खास्‍त। मां बाप-इंसाफ़ के लिए भटक रहे। न्याय? अन्याय ? आप तय करें।

https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1458712247891492865

बता दें कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कथित रूप से बाधा उत्पन्न होने के चलते 10-11 अगस्त, 2017 को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉक्टर कफील अहमद को गिरफ्तार किया गया था.बाद में कोर्ट ने उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1458721868278493184

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com