इंदौर के रहने वाले आवेश खान का टीम इंडिया में चयन

Avesh khan

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में 70 साल बाद इंदौर के दो खिलाड़ी खेलेंगे। न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम में इंदौर के आवेश खान और वेंकटेश अय्यर का चयन हुआ है। दोनों का चयन न्यूजीलैंड में होने वाले टी-20 सीरीज के लिए हुआ है। इसके बाद परिवार में खुशी की लहर है।

इससे पहले इंदौर के दो खिलाड़ी 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले थे। इनमें दिग्गज क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली और सीके नायडू हैं। सीके नायडू इंडियन क्रिकेट टीम के पहले कप्तान भी रहे हैं। खान और अय्यर के चयन से इंदौर में खुशी की लहर है। यह महज संयोग है कि दोनों खिलाड़ी मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी अभी खेल रहे हैं।

आवेश खान और वेंकटेश अय्यर की कॉलोनियों में खुशी की लहर है। टीम इंडिया में चयन की जानकारी मिलते ही पटाखें फोड़े गए हैं। आवेश खान के पिता आशिक खान ने कहा कि मेरे बेटे ने शाम को मुझे वीडियो कॉल किया और कहा कि उनका चयन हो गया है। मैंने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में दोनों ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था. इसी प्रदर्शन के कारण टीम में उनका चयन किया गया है। दरअसल आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए चार अर्धशतकों के साथ 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। इसके साथ ही आवेश खान ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट हासिल किए। फिलहाल, दोनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com