नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी…

नई दिल्ली: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने शादी रचा ली हैं। मलाला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में के जनरल मैनेजर असर मलिक से शादी रचाई है।

मलाला ने अपनी शादी की जानकारी ट्वीट करते हुए दी और लिखा कि, बर्मिंघम स्थित घर में एक छोटे से शादी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों परिवार वाले शामिल हुए। वह अपने नए जीवन के सफर के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है।

जीवन भर का साथ निभाने के लिए असर और मैं शादी के बंधन में बंध गई। मलाला ने इस ट्वीट के साथ शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। मलाला के पिता ने भी अपनी बेटी की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। उनके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने लिखा कि, यह शब्दों से परे है।

https://twitter.com/Malala/status/1458128016157052938

मलाला यूसुफजई वह शख्सियत है जिसने तालिबानी हमले को मात देकर दुनिया के सामने महिलाओं की आवाज को बुलंद किया। सिर्फ 15 साल उम्र में ही मलाला ने लड़कियों की शिक्षा और शांति के लिए आवाज उठा दी थी। जिसके चलते 9 अक्टूबर 2012 को आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी।

तालिबानी आतंकियों के उन पर किए गए हमले का पूरी दुनिया में जमकर विरोध हुआ था। मलाला अपने हौंसले से मौत को मात देकर फिर से महिलाओं की आवाज बन गई। साल 2014 में मात्र 17 साल की उम्र में उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया।

बता दें मलाला के पति असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग मुल्‍तान सुल्‍तान टीम के साथ बतौर ऑपरेशनल मैनेजर भी काम किया। मुल्‍तान सुल्‍तान ने इस सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था। असर प्‍लेयर मैनेजमेंट एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर थे और एमेच्योर लीग लास्‍ट मैन स्‍टैंड में एक फ्रेंचाइजी के मालिक भी थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई क्रिकेट मैच की फोटो भी शेयर की हुई है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com