चीन ने ट्विटर पर पीएलए के जवानों का एक वीडियो पोस्ट किया, भारतीय सेना हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली: पड़ोसी देश चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आरहा है . चीन की विस्तारवादी नीति खत्म नहीं हो रही है। अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में करीब 100 घरों का एक गांव बसा लिया है और अब खबरें आ रही हैं कि चीन भारत को धमकाने के लिए ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। हाल ही में, भारतीय सीमा पर चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई वेरिफाइड अकाउंट से जारी किए गए हैं।

द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, चीन ने भले ही ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन भारतीय सीमा पर तैनात पीपुल्स सैनिकों के वीडियो लगातार ट्विटर पर जारी किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सेना के अधिकारियों ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश दोनों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। चीन पिछले कुछ समय से तिब्बत में बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रहा है और तब से भारतीय सेना सतर्क है। रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पर चीन के नापाक मंसूबों की भी गुप्त सूचना मिल रही है.
चीन की तरफ से पीपुल्स सैनिकों के बड़ी संख्या में वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए गए हैं। भारतीय अधिकारी वीडियो की निगरानी कर रहे हैं और सीमा पर तैनात सैनिक हाई अलर्ट पर हैं। खासकर पेंटागन की रिपोर्ट के बाद, आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान, श्रीलंका और सोशलिस्ट समेत कई देशों को पीएलए सुविधाओं के लिए जगह माना है।
बता दें कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है। भारत और चीन के बीच करीब 13 दौर की सैन्य वार्ता हुई है , लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। अब चीन भी भारतीय नेताओं के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर आपत्ति जता रहा है। इससे पहले जब उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू अरुणाचल प्रदेश पहुंचे तो चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि भारत को सीमा पर हालात खराब करने के लिए कुछ नहीं करना चाहिए.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com