श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यहां हर हफ्ते एक मासूम का खून बहाया जाता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर सरकार द्वारा दमनकारी कदम उठाने के बावजूद लोग मारे जा रहे हैं.
श्रीनगर में कल शाम अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक सेल्समैन की हत्या के के बाद एक ट्वीट में यह टिप्पणी की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “जम्मू-कश्मीर में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि हर हफ्ते एक मासूम का खून बहाया जा रहा है.
Security situation in J&K has deteriorated to an extent where not a week goes by when an innocent doesn't lose his life.Unfortunate that despite repressive measures taken in name of security, people are being killed & have no sense of dignity or normalcy.Condolences to his family https://t.co/hZIhM2pHua
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 9, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरक्षा के नाम पर दमनकारी उपायों के बावजूद लोगों की हत्या की जा रही है और लोगों में गरिमा और सामान्य स्थिति की कोई भावना नहीं है। मैं प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। श्रीनगर के बहुरी कदल क्षेत्र के निवासी गुलाम मुहम्मद खान के पुत्र मुहम्मद इब्राहिम खान की सोमवार की शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.