काबुल में सैन्य अस्पताल के पास धमाका, 19 की मौत, 50 घायल

kabul

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट की खबर सामने आई है। शहर के पुलिस जिले-10 में मंगलवार को सैन्य अस्पताल के पास दो बम धमाके हुए, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोगों के घायल होने की खबर है।

पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल (400 बेड वाला) के सामने हुआ जबकि दूसरा धमाका भी अस्पताल के पास के इलाके में ही हुआ। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने इस धमाके की जानकारी दी। टोलो न्यूज के मुताबिक, बम धमाके के बाद काफी देर तक गोलीबारी की गई है।

वहीं, कई चश्मदीदों ने भी काबुल में भारी गोलाबारी की आवाज सुनी है। हालांकि, धमाके में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उधर, समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, काबुल अस्पताल हमले के पीछे आत्मघाती हमलावर और तालिबानी बंदूकधारी हो सकते हैं। अफगानिस्तान में धमाके की घटना आम है। यहां पहले भी धमाके होते रहे हैं। तालिबान के कब्जे के बाद यहां कि स्थिति और खराब हो गई है। तालिबान के कब्जे के बाद अगस्त में इस्लामिक स्टेट-खोरासन ने अफगानिस्तान पर मस्जिदों और अन्य ठिकानों पर हमला किया था।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com