गुरुग्राम: खुले में जुमे की नमाज के खिलाफ VHP आई सामने ,सभी जगहों पर विरोध का एलान

नई दिल्ली : पिछले कई हफ्तों से गुड़गांव (गुड़गांव) में खुली जगहों पर जुमे की नमाज के दौरान हंगामा हो रहा है. खासकर सेक्टर-12 और सेक्टर-47-ए में बजरंग दल के कार्यकर्ता जुमे की नमाज के दौरान नारे लगा रहे हैं और शोर मचा रहे हैं. पुलिस ने पिछले शुक्रवार को करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया था। अब खबर आ रही है कि प्रशासन की ओर से जिन 37 जगहों पर जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है, वहां विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जुमे की नमाज का खुलकर विरोध करने का फैसला किया है. अब तक स्थानीय पुलिस ने हिंदुत्ववादी विचारधारा वाले लोगों को नियंत्रण में रखा था, लेकिन अब आशंका है कि हिंदुत्ववादी संगठन मिलकर क्षेत्र में स्थिति को अस्थिर करने का काम कर सकते हैं।

हिंदी समाचार पोर्टल आज तक पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति और विश्व हिंदू परिषद सहित सभी हिंदू संगठन अगले शुक्रवार को खुले में जुमे की नमाज के विरोध में शामिल होंगे। हिंदू संगठनों ने इन सभी 37 स्थानों पर ‘गोवर्धन पूजा’ और ‘भजन कीर्तन’ की घोषणा की है। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के प्रमुख महावीर भारद्वाज ने चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में खुले स्थानों पर जुमे की नमाज नहीं होने दी जाएगी।
आपको मालूम हो कि तीन साल पहले, सरकार ने गुरुग्राम में 37 स्थानों को चिह्नित किया था जहां मुस्लिम समुदाय को खुले में जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति थी। मुस्लिम समुदाय को खुले में नमाज़ पढ़ने की अनुमति देने के प्रशासन के फैसले का उस समय हिंदू संगठनों ने विरोध किया था, लेकिन पिछले एक महीने से इसका विरोध तेज हो गया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com