गुरूग्राम में एक बार फिर जुमे की नमाज का विरोध, 30 लोग हिरासत में

Gurugram
फोटो- फाइल फोटो

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई। पुलिस के मना करने के बाद कुछ हिंदू संगठन पिछले पांच सप्ताह से शुक्रवार की नमाज के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे माहौल बिगड़ा हुआ है।

आज भी कुछ हिंदू संगठनों ने जुमे की नमाज के समय मौके पर पहुंचकर नारेबाजी की। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जुमे की नमाज के दौरान हिंसक घटनाओं से बचने के लिए पांचों जगहों पर शुक्रवार सुबह 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे। ऐसे में पांचों जगह छावनी बनी नजर आ रही थी।

इसके बाद दोपहर में जैसे ही नमाज का समय हुआ तो कुछ हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंच और नारेबाजी करने लगे। टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 लोगों हिरासत में ले लिया। हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए गत दिनों मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला प्रशासन ने पांच नमाज स्थलों पर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।

इनमें DLF फेज-3, सेक्टर 12ए, सेक्टर 14, सेक्टर 56 और सेक्टर 47 शामिल है। उन्होंने पड़ोसी नूंह और पटौदी इलाकों के और लोगों को भी समर्थन के लिए बुलाया है। पिछले सप्ताह सेक्टर 47 में हिंदू समूहों के विरोध के कारण नमाज को सेक्टर 12ए में दूसरे स्थान पर अदा किया था।

बता दें कि गुरूग्राम में खुले में नमाज अदा करने को लेकर कुछ हिंदू संगठन विरोध करते आए हैं। इसको देखते हुए साल 2018 में जिला प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज के लिए शहर में 37 जगहों को निर्धारित कर दिया था।उसके बाद से वहां नियमित रूप से नमाज अदा की जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से हिंदू संगठनों ने खुले में नमाज का विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com