त्रिपुरा हमले पर बोले राहुल- हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है, सरकार कब तक अंधी होने का नाटक करेगी

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) त्रिपुरा में मंगलवार शाम को विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के दौरान कई मस्जिदों में तोड़फोड़ की गई और मुसलमानों की दुकानों में आग लगा दी गई। यह हिंसा अभी तक थमी नहीं।

त्रिपुरा में कई मुसलमानों के घरों को निशाना बनाया जा रहा, उन्हें मारा जा रहा है। लेकिन इस मामले में अबतक हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है।

लेकिन अब इस हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विट करके लिखा त्रिपुरा में मुसलमानों के साथ क्रूरता की जा रही है, साथ ही उन्होंने पूछा कि सरकार कब तक बहरी और अंधी होने का नाटक करेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिंदू धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले हिंदू नहीं बल्कि पाखंडी हैं।

बता दें कि त्रिपुरा में बीते एक सप्ताह में कई बार हिंदुत्वादी समूह द्वारा मुसलमानों के ख़िलाफ हिंसा हुई है। इस हिंसा में मुसलमानों के घरों, दुकानों और धर्मस्थलों को निशाना बनाया गया है। इन हिंसक घटनाओं की जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना अरशद मदनी ने भी निंदा करते हुए सरकार से मांग की है कि इस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाए।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com