फेसबुक भारत में नफरत फैला रहा है ,एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली : फेसबुक भारत में बीजेपी के ‘टूलकिट’ की तरह काम कर रहा है. बीजेपी की नफरत फैलाने वाली मशीनरी फेसबुक के जरिए अभद्र भाषा, गलत सूचना फैला रही है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होना फेसबुक-बीजेपी गठबंधन कि पोल खोल रहा है. यह आरोप कांग्रेस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाया है । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फेसबुक अपने लाखों यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है, इसलिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अभद्र भाषा फैलाने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “एक आंतरिक फेसबुक रिपोर्ट से पता चला था कि बजरंग दल जैसा भाजपा का एक करीबी संगठन देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली चीजें पोस्ट कर रहा था।” फेसबुक ने बजरंग दल को खतरनाक संगठन में रखा लेकिन इसके बावजूद उसपर कार्रवाई नहीं की क्योंकि इससे भाजपा नाराज हो जाती।” उन्होंने सवाल किया कि क्या फेसबुक भारत सरकार के लिए काम करता है या हमारे लाखों भारतीय उपभोक्ताओं के लाभ के लिए?
खेड़ा ने कहा, “भाजपा भारत में फर्जी खबरें और नफरत फैलाने वाली सामग्री फैलाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल टूलकिट के रूप में कर रही है जिससे हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com