आर्यन केस में गवाह का दावा- सादे कागज पर एनसीबी ने करवाए थे साइन, 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने का सौदा’

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर कानूनी ही नहीं राजनीतिक जंग भी चल रही है। अब आर्यन खान केस में नया मोड़ आया है। इस मामले में एक गवाह और खुद को केवी गोसावी का बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर सेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

सेल ने दावा किया है कि उसने ’18 करोड़ के सौदे’ की बात सुनी थी जिसमें से ‘8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने’ की बात कही जा रही थी। वीडियो में आर्यन खान केपी गोसावी के साथ दिख रहे हैं, जोकि क्रूज रेव पार्टी में गवाह हैं।

छोटी सी क्लिप में दिख रहा है कि आर्यन खान केपी गोसावी के फोन में कुछ कह रहे हैं, जिसे रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह वीडियो केंद्रीय एजेंसी पर लग रहे आरोपों के बीच आया है। एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी में आर्यन सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। दावा किया जा रहा है कि समीर वानखेड़े और केपी गोसावी के बीच मिलीभगत है

इस नये खुलासे से सवाल उठ रहा है कि क्या आर्यन ख़ान को करोड़ों रुपये का सौदा कर फँसाया गया? क्या इसके पीछे एक बड़ी साज़िश है? आख़िर इस केस में एनसीबी के गवाह ने ही ऐसे आरोप क्यों लगाए हैं जिससे इस पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े होते हैं?

भगोड़े केपी गोसावी के सहयोगी रहे प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी द्वारा उन्हें एक खाली पंचनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था। गोसावी क्रूज जहाज पर छापेमारी और ड्रग्स की कथित बरामदगी में नौ स्वतंत्र गवाहों में से एक है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

सेल ने यह भी कहा कि केपी गोसावी के ‘संदिग्ध रूप से लापता’ होने के बाद उसे एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से अपनी जान का ख़तरा महसूस हुआ। उसने कहा है कि यही वजह है कि उसने यह हलफनामा दायर किया है।

इस मामले में केंद्रीय एजेंसी और इसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगा रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इन आरोपों के बाद ट्विटर पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखा। रविवार को प्रभाकर सेल नाम के एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि वह केपी गोसावी के ड्राइवर के साथ था। गोसावी वही व्यक्ति है जिसका आर्यन को एनसीबी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लिया गया सेल्फी वायरल हो गया था। वहीं तहसीन

पूनावाला ने ट्विटर पर प्रभाकर सेल के हलफनामे को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है, ‘आर्यन ख़ान मामले में कुछ बेहद गंभीर और परेशान करने वाला तथ्य। इस मामले के गवाह प्रभाकर सेल ने हलफनामे में कहा है कि वह गोसावी के कहने पर येलो गेट पर पहुँचा था जहाँ ‘गोसावी को यह कहते सुना था कि 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देना है।’

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com