बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला ,कृषि नीति पर फिर से गौर करने की ज़रुरत

नई दिल्ली : कई मौकों पर पार्टी लाइन से अलग राय रखने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दों पर अपनी ही सरकार को संकट में डाल दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के किसान श्री समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी।

इस व्यवस्था ने किसानों को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर नए सिरे से गौर करने की आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने पीली भीत में भारी बारिश से आई बाढ़ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अगर आम आदमी को ऐसे ही छोड़ दिया जाएगा, तो सरकार का क्या मतलब है.
जहां तक ​​किसान समोध सिंह की बात है तो वह लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. उसने अपने धान के ढेर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। समुद्ध सिंह ने आरोप लगाया कि वह पिछले 14 दिनों से सरकारी बाजार में धान बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई खरीदने को तैयार नहीं था. निराश होकर उसने यह कदम उठाया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com