जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे. श्रीनगर एयरपोर्ट पर बारिश में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गृह मंत्री का स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 के खात्मे और केंद्र सरकार के राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा है.
केंद्रीय गृह मंत्री ऐसे समय में जम्मू-कश्मीर, विशेषकर घाटी का दौरा कर रहे हैं, जब हाल ही में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा अल्पसंख्यकों और गैर-मूल निवासियों की हत्या की घटनाएं हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री आज राजभवन में होने वाली सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें घाटी के मौजूदा हालात से अवगत कराएंगे.
अमित शाह 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रस्तावित रैली का स्थान भगवती नगर में तय किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, खासकर श्रीनगर शहर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने घाटी में, विशेष रूप से श्रीनगर शहर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com