गुरुग्राम: जुमे की नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों को हिंदू संगठन ने नमाज़ पढ़ने से रोका, ‘जय श्री राम’ के लगाए नारे

Gurugram
फोटो- फाइल फोटो

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है पिछले कुछ हफ़्तों से सड़क पर जुमा की नमाज़ पढ़ने का विरोध किया जा रहा है। यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर-12 का है। कुछ भगवा गुंडों ने “जय श्री राम” के नारे लगकर नमाज़ियों को नमाज़ पढ़ने से रोका, जुमे के दिन मस्जिद में जगह ना होने के कारण मैदान में नमाज़ अदा की जा रही थी लेकिन नफ़रत परवान चढ़ी है तो मुस्लिम समाज की नमाज़ से भी मरोड़े लग रहे है।

दरअसल पहले भी गुरुग्राम के सेक्टर 47 में कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने नमाज़ का विरोध किया था। खाली मैदान में नमाज पढ़ने को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ था। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह जमीन सरकारी है और इस पर बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी धार्मिक कार्य करने का अधिकार नहीं है। खाली मैदान के आपपास काफी आबादी है और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि कई संगठनों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

इससे पहले वजीराबाद स्थित खाली जमीन पर नमाज अदा को लेकर विवाद हुआ था। यहां कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम और बांग्लादेशी वापस जाओ समेत अन्य धार्मिक नारे लगाते हुए विरोध किया था।

इसके बाद जिले में सात जगहों पर नमाज पढ़ने वाले लोगों को जमीन खाली करनी पड़ी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और वहां से नमाजियों को भेज दिया।

वहीं, सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए वजीराबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही नमाज अदा नहीं की। हालांकि मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और सभी संगठनों को समझाने का प्रयास कर रही है। बता दें जुमा की नमाज़ के दौरान भीड़ इकठ्ठी होकर नमाज़ अदा करने वालों का विरोध करती दिखी।

यह लोग नारे बाज़ी कर रहे हैं की नमाज़ मस्जिद में जाकर पढ़ो लेकिन आप को मालूम हो कि बहुत पहले से ही यहाँ खुले में नमाज़ अदा की जा रही है और गुरुग्राम पुलिस पहले ही कह चुकी है कि ‘सार्वजनिक स्थानों पर नमाज का स्थान हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों द्वारा आपसी समझ के बाद तय किए गए हैं और नमाज़ की यह जगह उनमें से एक है। लेकिन फिर भी यह लोग वहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं ।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com