मध्यप्रदेश: सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर किया चाकू से वार…

Crime

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से हमला किया। इस हमले में लड़की बूरी तरह घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रोजी अंसारी बरेला के सालीवाड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। इस बीच उसकी दोस्ती दुर्गेश प्रधान नामक लड़के से हो गई। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, इस बीच दुर्गेश ने रोजी से अपने प्यार का इजहार कर दिया, दोनों आए दिन मिलने लगे, यहां तक कि साथ घूमने फिरने के लिए जाते रहे, बाद में दुर्गेश व रोजी लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे।

करीब 9 माह तक एक दूसरे के साथ रह रहे दुर्गेश व रोजी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा। दुर्गेश ने रोजी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। आए दिन होने वाले विवाद, मारपीट से परेशान होकर रोजी ने संबंध तोड़ के लिए दुर्गेश को बोल दिया। सदर स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करने लगी, उसने सालीबाड़ा का मकान भी छोड़ दिया और वह बादशाह हलवाई मंदिर के पास किराए का घर लेकर रहने लगी।

इस बीच रोजी की दोस्ती हेमन्त उर्फ हर्ष समुदे्र से हो गई, वह हर्ष के साथ लिव-इन-रिलेशिप में रहने लगी। पूर्व प्रेमी दुर्गेश को जब रोजी के हर्ष के साथ संबंधों की जानकारी मिली तो वह आगबबूला हो गया और उसने रोजी से बदला लेने की ठान ली। बीती दोपहर दुर्गेश प्रधान ने रोजी को फोन पर कहा कि वह अलग हो चुकी है।

एक सहमति पत्र दे दो जिससे दोनों को दिक्कत न हो, देर शाम रोजी सहमति पत्र लेकर रोजी गौर तिराहा पहुंची। जहां पर दुर्गेश प्रधान अपने साथी आकाश के साथ आटो से पहुंचा, दुर्गेश ने यह कहकर आटो में बिठा लिया कि वकील के पास चलकर लिखापढ़ी करा लेते है, जिसपर रोजी आटो में बैठ गई।

दुर्गेश आटो में रोजी को बिठाकर वकील के पास न ले जाकर हिनौतिया टोला ले गया, जहां पर दुर्गेश ने रोजी अंसारी के साथ गाली गलौज करते हुए चाकुओं से दनादन वार किए, जिससे रोजी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। रोजी पर हमला होते देख आकाश ने दुर्गेश को  पकड़ा, इस बीच रोजी चीखते हुए जान बचाकर भाग निकली।

रोजी की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस की मदद से घायल रोजी अंसारी को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, घटना की खबर मिलते ही बरेला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होने पूछताछ के बाद दुर्गेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com