यूपी : धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में डॉक्टर जुनैद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Doctor

नई दिल्ली : यूपी के फतेहपुर जिले में एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। क्योंकि डॉक्टर मुस्लिम है तो उसके खिलाफ कई झूठे सबूत भी तैयार कर लिए जाएंगे। दरअसल डॉक्टर जुनैद पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया है।

इतना ही नहीं  उन पर आरोप ये भी है कि पहले वह लड़कियों के संग शादी करते थे फिर उनका शोषण कर कुछ महीने बाद छोड़ देते थे। इससे पहले धर्म परिवर्तन के मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी, उमर गौतम को गिरफ्तार किया जा चुका है। हैरात करने वाली बात यह है की इन सभी पर पुलिस अभी कोई आरोप नहीं सबित कर पाई है और ना ही कोई सबूत हाथ लगा है।

पुलिस ने जुनैद पर आरोप लगया है की पहले वह लड़कियों संग शादी करता फिर उनका शोषण कर कुछ महीने बाद छोड़ देता। अभी पुलिस इस मामले में सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर जुनैद पूरे मामले का अहम किरदार और मुख्य आरोपी है अब तक करीब एक दर्जन लड़कियों को शादी के जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन करा चुका है।

पुलिस जुनैद इस पूरे नेटवर्क में उसके कई नजदीकी लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनके मोबाइल का सीडीआर भी निकाला जा रहा है और उसके आधार पर पुलिस की जांच पड़ताल की जाएगी। सवाल तो यह है की सरकार कांग्रेस की हो या बीजेपी लेकिन सबसे ज्यादा जुल्म का शिकार दलित और मुसलमान ही क्यों हो रहे हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com