पी आर त्रिपाठी ने कंचन कुंज में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के ‘कम्युनिटी किचन ‘ का उद्घाटन किया

नई दिल्ली : ( प्रेस विज्ञप्ति ) ए डी एम साउथ ईस्ट दिल्ली पी आर त्रिपाठी ने आज कंचन कुंज में आयोजित एक समारोह में विजन 2026 के हंगर फ्री प्रोजेक्ट ‘कम्युनिटी किचन’ का उद्घाटन किया।

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने 3,000 गरीब लोगों में तैयार भोजन वितरित करने के लिए बड़े पैमाने पर यह ‘भूख से राहत परियोजना ‘ शुरू की है।
इस अवसर पर ए डी एम साउथ ईस्ट दिल्ली पी आर त्रिपाठी ने कहा कि याद रखें भूख का कोई धर्म नहीं होता, भूख से ज्यादा सेक्युलर कुछ नहीं है। उन्होंने फाउंडेशन के इस कदम को महत्वपूर्ण और जरूरी बताते हुए कहा कि इस प्रयास में जिला प्रशासन हर स्तर पर आपके साथ है.

उन्होंने आगे कहा कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की सेवाएं हम तक पहुंचती रहती हैं. हमें खुशी है कि हमारे जिले में ऐसे काम करने वाले संगठन हैं और विजन 2026 के तहत अल-शिफा अस्पताल ने कोरोना के दिनों में बेहतर सेवाएं प्रदान कीं .
मालूम हो कि वर्ल्ड हंगर इंडेक्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया के 116 देशों में से 101वें स्थान पर पहुँच गया है और भारत अब उन 31 देशों में शामिल हो गया है जहां भूख एक बड़ी चिंताजनक समस्या बन गई है।

फाउंडेशन ने पाया कि कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लगा ज्यादातर लोगों की नौकरी चली गई, लॉकडाउन इतना लंबा था कि लोग अपनी बचत पूँजी भी नहीं बचा सके और समय ने उन्हें संकट में डाल दिया। ऐसे समय में फाउंडेशन ने तय किया कि समाज से भूख खत्म करने के लिए स्थायी रूप से काम शुरू किया जाए।

इस परियोजना के तहत, तैयार भोजन दिल्ली और उसके आसपास की झुग्गियों में वितरित किया जाएगा, जहां परदेसी मजदूर रहते हैं और दिन-रात काम करके बड़ी मुश्किल से दो वक़्त का गुजारा करते हैं। इसके लिए फाउंडेशन ने कंचन कुंज में एक स्थायी ‘कम्युनिटी किचन’ स्थापित किया है जहां रोजाना 3,000 लोगों के लिए अच्छा भोजन तैयार किया जा सकता है। इस अवसर पर फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉक्टर हसन रज़ा , फाउंडेशन के CEO पी के नोफेल , विज़न २०२६ के एजुकेशन मेनेजर सलीमुल्लाह खान , हंगर रिलीफ प्रोजेक्ट के प्रमुख मोहम्मद इस्लाम समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे .
जारी कर्ता
मीडिया ,ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com