यूपी: पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत, प्रियंका गांधी परिजनों से करेंगी मुलाकात

Arun Valmiki

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) आगरा के जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन में सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की यातनाओं से अरुण की मौत हुई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी मुनिराज आला अधिकारियों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए हैं। थाना जगदीशपुरा के मालखाने से शनिवार रात को चोरी हुई थी। पीछे के दरवाजे से घुसा चोर बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी करके ले गया था। रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो एसएसपी मुनिराज जी. और एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने थाना का निरीक्षण किया था।

शक के आधार पर पुलिस ने सोमवार को छिंगामोदी पुल निवासी अरुण वाल्मीकि जो कि थाने में सफाई का काम करता था। उसे हिरासत में ले लिया गया था। मंगलवार को उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसकी मंगलवार देर रात को पुलिस अरुण को उसके घर लेकर आई थी। यहां उसकी हालत बिगड़ गई।

उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि अरुण के घर से चोरी की रकम से 15 लाख की बरामदगी भी हुई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि वाल्मीकि जयंती पर एक वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी ये कहां का न्याय है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि पुलिस ने सच छिपाने के लिए सफाई कर्मी के कस्टडी में हत्या की है। उन्होंने हत्यारे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com