महबूबा मुफ्ती करेंगी सत्यपाल मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ,किया एलान

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने महबूबा मुफ्ती पर रोशनी एक्ट के तहत सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
महबूबा मुफ्ती ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनकी कानूनी टीम बयान को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, राज्यपाल के पास अपना बयान वापस लेने का अधिकार है, अन्यथा मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी ।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मेरे रोशनी अधिनियम को हटाने के बारे में सत्यपाल मलिक का बयान पूरी तरह से गलत है । मेरी कानूनी टीम उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। उन्हें (सत्यपाल मलिक) अपनी टिप्पणी वापस लेने का अधिकार है, नहीं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।

SHARE