नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) आज पूरी दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है। आज ही के दिन प्यारे आका नबी हज़रत मोहम्मद SAW इस दुनिया में तसरीफ लाए थे और दुख इस बात का है कि आज ही के दिन उनकी वफात हुई थी। हजरत मुहम्मद सल्ल. ने ही इस्लाम धर्म की स्थापना की है।
आप हजरत सल्ल. इस्लाम के आखिरी नबी हैं, आपके बाद अब कायामत तक कोई नबी नहीं आने वाला। वहीं सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दे रहे हैं। ट्विटर पर तो एक दिन पहले से ही ट्रैंड कर रहा है ईद मिलादुन्नबी।
आज के दिन नेता से लेकर राजनेता तक मुसलमानों को मुबारकबाद दे रहे हैं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा है ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर मैं सभी देशवासियों को विशेष रुप से हमारे मुस्लिम भाइयों बहनों को मुबारकबाद देता हूं आइए हम सब पैगंबर मोहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु काम करें।
Good wishes to all fellow citizens, especially to our Muslim brothers & sisters on Eid-e-Milad-un-Nabi, the birthday of Prophet Muhammad. Let us take inspiration from Prophet’s life & ideals and work for the prosperity of society and promotion of peace & harmony in the country.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2021
इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पूरे विश्व में शांति भाईचारा और खुशहाली कायम हो। वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है ,ईद ए मिलाद उन नबी के शुभ अवसर पर समाज में भाईचारा और सुख शांति बनी रहे।
Milad-un-Nabi greetings. Let there be peace and prosperity all around. May the virtues of kindness and brotherhood always prevail. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है, मिलादुन्नबी के हार्दिक शुभकामनाएं। यही प्रार्थना है कि समाज में प्रेम भाईचारा, करुणा और सौहार्द बढ़े , सभी स्वस्थ एवं खुश रहे। हालांकि यह बात अलग है कि मुख्यमंत्री जी सौहार्द की बात कर रहे हैं ,जिस तरह से अभी कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में मुसलमानों को लिंच किया गया उस पर एक शब्द भी नहीं बोले। खैर यह सब इस देश में मुसलमानों के साथ होता रहता है।
ईद #Miladunnabi की हार्दिक शुभकामनाएं!
यही प्रार्थना कि समाज में प्रेम, भाईचारा, करुणा और सौहार्द बढ़े, सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 19, 2021
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी के पाक अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के भलाई तरक्की और खुशनूदी के लिए है।
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मीलाद-उन-नबी’ के पाक अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। (1/2)https://t.co/DB8r2vtlPa
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 19, 2021
विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है मिलाद उन नबी के अवसर पर बहुत-बहुत मुबारकबाद हजरत मोहम्मद साहब का संदेश समाज में भाईचारा शांति और न्याय की है।
My best wishes on the occasion of Milad-un-Nabi. May we be guided by the spirit of compassion, peace & brotherhood.
ईद मुबारक!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2021
आज जिस तरह से मुसलमानो पर जुल्म हो रहा है सिर्फ़ इस का एक ही कारण है हम अपने रास्ते से भटक गए हैं, हम सब को हमारे नबी हज़रत मोहम्मद SAw के बताएं हुए तरीके को फ़ॉलो करना है , क्या खूब लिखा है अल्लमा इकबाल ने
की मोहम्मद से वफा तो हम तेरे है
ये जहा चीज़ है क्या लोहे व कलम तेरे हैं ।