UP : बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट,माइक से अज़ान न देने की धमकी

नई दिल्ली : (असरार अहमद ) उत्तर प्रदेश 2022 विधान सभा चुनाव जैसे जैसे करीब आरहा है कुछ जगहों पर हिन्दू मुस्लिम करने की पूरी कोशिश की जा रही है दोनों समुदाय को आपस में लड़ाने काम शुरू हो चूका है इस समय त्योहार का मौसम भी चल रहा है तो ऐसे में कुछ लोग अपने नफरती एजेंडे को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यूपी के जिला बस्ती में कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुंडियारी गांव में मस्जिद में लगे माइक से अज़ान देने को लेकर गांव के ही मधुबन उर्फ पिंटू सिंह ने इमाम सहित तीन लोगों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कलवारी आलोक प्रसाद सिंह और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया गाँव में शांति के साथ दोनो समुदाय में तनाव है। दर असल पिछले कुछ दिनों से मधुबन उर्फ पिंटू सिंह मस्जिद में माइक से अज़ान देने का विरोध कर रहा था । जब मस्ज़िद में जोहर की अज़ान हुई तो मधुबन उर्फ पिंटू इमाम तौफीक़ अहमद के साथ मारपीट की और धमकी भी दी कि अब अज़ान माइक से नही होनी चाहिए वरना इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। झगडे को छुड़ाने पहुंची रूबीना 22, रुखसार 28 वर्ष ,और नसीर 60 को भी मारकर घायल कर दिया।

ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव की सूचना पर कलवारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की लोगों ने बताया कि मधुबन उर्फ पिंटू सिंह आए दिन मुस्लिम बस्ती में आकर तरह-तरह की गाली देकर मारने की धमकी देता है पुलिस ने मामले को शांत करा कर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाहरा ले गए इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com