रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ब्लास्ट, 6 जवान घायल

train
Representational

नई दिल्ली:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में धमाका हो गया। इसमें सीआरपीएफ के छह जवान जख्मी हो गए। सीआरपीएफ के एक सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रायपुर के प्लेटफार्म नबंर 2 पर डेटोनेटर गिरने की वजह से हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह घटना सुबह 6.30 बजे तब हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। इस दौरान सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट का बॉक्स फर्श पर गिर गया। जिसकी वजह से यह ब्लास्ट हुआ। इसमें करीब छह जवान घायल हो गए। जिसमें विकास चौहान नाम के हवलदार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रायपुर पुलिस ने स्टेशन पर हुए ब्लास्ट को लेकर कहा कि शनिवार सुबह को सीआरपीएफ ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। इस दौरान सीआरपीएफ के तीन कंपनियों की शिफ्टिंग हो रही थी।

इसी दौरान एक डेटोनेटर से भरा बैग जवान के हाथ से कोच नंबर 9 के पास हाथ से छूट गया। जिसकी वजह से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में करीब छह जवान घायल हो गए। इसमें सबसे ज्यादा घायल हवलदार विकास चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  हवलदार के पैर, हाथ और सिर में चोट है। हालांकि हवलदार खतरे से बाहर है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com