छत्तीसगढ़ में लखीमपुर जैसी वारदात, दुर्गा विसर्जन के जुलूस को गांजे से भरी कार ने रौंदा

Accident

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद)  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को बूरी तरह रौंद दिया। इस जुलूस में 150 लोग शमिल थे। सभी दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे।

कार की टक्कर में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग इस घटना में घायल है। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे।

घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिल्कुल लोगों को उसी तरह कुचला गया जिस तरह लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचला था।

घटना के बाद लोगों ने पीछा कर कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा से पकड़ा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने टक्कर मारने वाली कार को भी फूंक दिया।

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ से छुड़ाया। उसे भीड़ से बचाते हुए पुलिस रायगढ़ जिले के कापू थाना लेकर चली गई। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इस केस में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। लोगों ने एक ASI के साहू पर गांजा तस्करी कराने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि आरोपी इस ASI के साथ मिलकर ही गांजा तस्करी करने की फिराक में था। इसलिए हम ASI के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद पत्थलगांव थाने के ASI निलंबित कर दिया गया है।​​​​​​

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com