नई दिल्ली: लेबनान की राजधानी बेरूत में एक प्रदर्शन के दौरान गोलियां चलाई गई। इस घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। दरअसल प्रदर्शनकारी पिछले साल बेरूत की बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोट की जांच कर रहे जज के विरोध में जमा हुए थे।
प्रदर्शन के दौरान हिज़्बुल्लाह और अमाल नामक संगठनों के समर्थक, जज तारेक बिटर को बदलने की मांग कर रहे थे कि तभी भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इसी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जज तारेक बिटर पिछले साल बेरूत की बंदरगाह पर हुए धमाके की पूछताछ के लिए, हिज़्बुल्लाह के सहयोगी पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के ख़िलाफ़ जानबूझकर, लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले, एक अदालत ने इसी न्यायाधीश के खिलाफ लाई गई एक शिकायत को ख़ारिज कर दिया था। पिछले साल के धमाके के पीड़ितों के परिवारों ने इस कदम की निंदा की थी, जिसके कारण जांच को तीन सप्ताह में दूसरी बार निलंबित करना पड़ा था।
पिछले साल हुए उस विस्फोट में 219 लोगों की जान गई थी और अभी तक इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया है। बैरुत की पोर्ट में करीब 2,750 टन अमोनिया नाइट्रेट रखा हुआ था। इसी भंडार में आग लगने से भयानक धमाके हुए थे। ये सारा अमोनिया नाइट्रेट बंदरगाह पर असुरक्षित ढंग से करीब छह साल से रखा हुआ था।