किसानों के लिए कानून काला है और देश के लिए नरेंद्र मोदी काला है : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत प्रधानमंत्री मोदी से नाराज़ दिख रहे हैं ,कहा कि पूरा देश बेचने की तैयारी में हैं मोदी जिसको किसान नहीं होने देंगे।

नई दिल्ली : ( असरार अहमद ) किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं ,राकेश टिकैत तिकोनिआ में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक सभा को संम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला ,टिकैत ने देश भर में कोयले की कमी पर भी सवाल उठाया राकेश टिकैत ने कहा मोदी सरकार अब बिजली को भी बेचना चाहती है जिसके लिए कोयला कमी का बहाना किया जा रहा है उन्होंने कहा अभी बिजली बिल 7 रूपए यूनिट है और यह सीधे 15 रूपए यूनिट हो जायेगी जब निजी हाँथ में चली जाएगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 2024 में मोदी को नहीं हटाया गया तो बहुत परेशानी होगी ,टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए कानून काले हैं और देश के मोदी काला है ,यह जितना जल्दी चला जाए उतनी ही राहत मिलेगी ,राकेश टिकैत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जनवरी तक पूरा मामला साफ़ हो जाएगा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गृह राज्य मंत्री को हटाए और MSP पर गारंटी बनाए ,राकेश टिकैत ने कहा अभी भी सरकार के पास समझने का मौका है नहीं तो 26 को हमारे सभी किसान लखनऊ पहुंचेगे और सरकार की सारी गुंडागर्दी निकल देंगे किसानों को इन्साफ नहीं मिल रहा है लखीमपुर खीरी घटना की विडिओ सबके सामने न आए इसलिए यहाँ इंटरनेट बंद कर दिया गया है ,लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से किसान नाराज़ हैं और अब बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है .

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com