नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी मुद्दे पर कांग्रेस के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है । पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, खड़गे और एके एंटोनी शामिल रहे।इस मामले को लेकर काफी संजीदा रहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह आज सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की है . प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रभावित परिवार केवल न्याय चाहते हैं और वे वर्तमान न्यायाधीश से जांच की मांग कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य मंत्री को हटाने की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, यह हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह लोगों की मांग है और प्रभावित किसान परिवारों की मांग है.
Congress delegation – Shri @RahulGandhi, Shri @kharge, Shri A K Antony, Shri @ghulamnazad & Smt. @priyankagandhi – addresses the media after meeting with the Hon'ble President of India demanding immediate justice for the Lakhimpur massacre.#KisanKoNyayDo pic.twitter.com/jQhi5Qi0yy
— Congress (@INCIndia) October 13, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी के प्रभावित परिवारों की मांग है कि जिस किसी ने भी उनके बेटे की हत्या की है उसे सजा मिलनी चाहिए और साथ ही कहा कि जिस व्यक्ति पर हत्या का आरोप है उसके पिता गृह राज्य मंत्री हैं. और जब तक वह पद पर रहेंगे, पीड़ितों को इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा।
राहुल गाँधी ने मुलाक़ात के बाद ट्वीट करके कहा लखीमपुर अन्याय मामले में हमारी दो माँगें हैं – निष्पक्ष न्यायिक जाँच – गृह राज्य मंत्री की तुरंत बर्ख़ास्तगी
अपराध के बाद जब सरकार व प्रशासन अन्याय करने लगें, तब आवाज़ उठाना ज़रूरी है।
लखीमपुर अन्याय मामले में हमारी दो माँगें हैं-
– निष्पक्ष न्यायिक जाँच
– गृह राज्य मंत्री की तुरंत बर्ख़ास्तगीताकि न्याय हो! pic.twitter.com/wXucPtqIYJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 13, 2021