नवरात्रि के पावन पर्व में माहौल ख़राब करने की कोशिश ,विशेष समुदाय की दुकानों को बलपूर्वक बंद कराया

नई दिल्ली : ( असरार अहमद ) नवरात्री के इस पवन पर्व के समय उत्तर प्रदेश का माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है त्योहार ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से एक विशेष समुदाय को परेशान करने की खबरे आरही हैं ,ताज़ा मामला मेरठ के मवाना का है जहाँ पर कुछ असामाजिक तत्व एक विशेष समुदाय की दुकानों को बंद करवा रहे हैं कुछ लोग हैं जो अपने आप को कानून से भी बड़ा समझकर एक विशेष समुदाय की दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कुछ शहरो में नवरात्र की आड़ में कुछ लोग सरकार का आदेश न होते हुए भी एक विशेष समुदाय के लोगो की दुकानों को बंद कराते हुए साम्प्रदायिक नफरत पैदा करना की कोशिश कर रहे हैं जिन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

ऐसा किसकी शह पर हो रहा है यह बड़ा सवाल है ? इससे पहले भी कई जगहों से ऐसी खबरे आईं जहाँ हिन्दू संगठनों ने बलपूर्वक दुकाने बंद कराने की कोशिश की थी।
मेरठ में यूपी पुलिस के साथ भी यह लोग अभद्र व्यवहार कर रहे हैं ,ये लोग पुलिस पर दबाव बना रहे हैं , और खुद संभाल लेने की भी बात कर रहे हैं .

अगर जिला मेरठ के नगर मवाना में अराजकता का माहौल बन गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कम उम्र के युवाओं का भविष्य खराब करने वाले किसकी शह पर दबंगई दिखा रहे हैं?

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com