नई दिल्ली : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. परिवहन मंत्री यशपाल आर्या और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्या दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हुए। दिल्ली में यशपाल और संजीव आर्य कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता कर वापसी की . इस मौके पर विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।
Shri @RahulGandhi welcomes Shri Yashpal Arya & Shri Sanjeev Arya into the Congress party in the presence of Shri @kcvenugopalmp Shri @harishrawatcmuk Shri @devendrayadvinc Shri @UKGaneshGodiyal Shri @incpritamsingh & Smt. @DipikaPS pic.twitter.com/C84nOiS3TC
— Congress (@INCIndia) October 11, 2021
कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की . राहुल गांधी ने पार्टी में शामिल होने पर दोनों नेताओं का स्वागत किया. गौरतलब है कि यशपाल आर्य बाजपुर और उनके पुत्र संजीव आर्या नैनी ताल सीट से विधायक हैं.