फैसल रहमानी बने इमारत-ए-शरिया के आठवें अमीर

faisal rahmani

नई दिल्ली : इमारत-ए-शरिया के आठवें अमीर के लिए हुए चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बिहार-झारखंड और ओडिशा के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े एदारा इमारत-ए-शरिया के आठवें अमीर के रूप में बिहार के फैसल रहमानी चुने गये हैं।

रहमानी मुंगेर के रहनेवाले हैं। फैसल रहमानी सातवें अमीर-ए-शरिया मौलाना वली रहमानी के साहबजादे हैं। रहमानी मुंगेर के खानकाह से तालुकात रखते हैं। वैसे तो पांच उम्मीदवार थे, लेकिन दो ही मौजूद रहे। तीन ने नाम वापस ले लिया।

दो उम्मीदवारों में अहमद वली फैसल रहमानी और अनिसुर रहमान कासमी के लिए वोटिंग की गई। चुनाव में बिहार-झारखंड-ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के कुल 851 अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा शामिल हुए।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान बिहार पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी, दंडाधिकारी, बज्र वाहन, फायर ब्रिगेड समेत वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जानकारी मुताबिक अधिकांश अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा पहले से ही अहमद वली फैसल रहमानी के पक्ष में थे। सर्व सहमति से अमीर की घोषणा का अंतिम समय तक प्रयास किया गया। इससके बाद मतदान प्रक्रिया में सभी को भाग लेना पड़ा। इमारत शरिया के अमीर के लिए पहला मौका रहा, जब मतदान कराने की नौबत आ गयी।

मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी को 347 और मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी को मिले 196 मत मिले। इस चुनाव में पांच उम्मीदवार नए अमीर ए शरीयत के लिए सामने आए थे, जिनमें मौलाना सैफुल्लाह रहमानी , मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी,मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी , नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी और मौलाना नजरे तौहीद का नाम था।

पहले मौलाना शमशाद रहमानी और मौलाना नजरे तौहीद ने अपना नाम वापस लिया उसके बाद मौलाना सैफुल्लाह रहमानी ने भी चुनाव में शिरकत करने से इनकार करते हुए चुनावी मैदान से हट गए। अमीर के चुनाव में वोटिंग करने वाले 851 शूरा के सदस्यों में करीब 543 सदस्य ही उपस्थित हो पाए थे।

दोपहर दो बजे से सदस्यों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू किया. इसी दौरान कई सदस्य अमीर के चुनाव का बहिष्कार करते हुए बगैर मताधिकार का प्रयोग कर सभा स्थल से बाहर निकल गए। मत देने का सिलसिला करीब तीन घण्टो तक शाम पांच बजे तक चला. शाम करीब छह बजे इमारत-ए-शरिया बिहार, झारखंड व उड़ीसा के नए और आठवें अमीर-ए-शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी को चुन लिये जाने के एलान किया गया।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com