नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को सुबह 11 बजे बुलाया था। शुक्रवार को नोटिस के बावजूद आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।
लखीमपुर खीरी हिंसा पर यूपी सरकार की स्टेटस रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि हत्या के केस में पुलिस आरोपी से अलग व्यवहार क्यों कर रही है? सुप्रीम कोर्ट में केस की अगली सुनवाई अब 20 अक्टूबर को होगी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा से SIT की पूछताछ 8 घंटे से जारी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अफसरों ने आशीष मिश्रा से पूछा कि वह हिंसा वाले दिन दोपहर 2:36 से 3:30 तक कहां था। इस सवाल पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया। आशीष मिश्रा को रात में ही मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इस संबंध में किसानों ने जो एफ़आईआर दर्ज कराई थी, उसमें आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी के तिकुनिया किसान हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त हैं। आशीष पर हत्या, ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या की साज़िश के साथ अन्य कठोर क़ानूनों के तहत मुक़दमा दर्ज है।