अफगानिस्तान की मस्जिद में विस्फोट, 50 की मौत

afghanistan
फोटो-PTI

नई दिल्ली:  अफगानिस्तान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के उत्तरी कुंदुज प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हो गया। जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, तालिबानी अधिकारी का कहना है, कुंदुज शहर में शुक्रवार की नमाज के बाद शिया मस्जिद पर हमला हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे तो उन्होंने धमाके की आवाज सुनी। हालांकि अभी तक हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने बताया, ‘आज दोपहर राजधानी कुंदुज के बांदर खान अबाद जिले में हमारे शिया हमवतन की एक मस्जिद में एक धमाका हुआ है, जिसके चलते हमारे कई नागरिक शहीद और घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि दर्जनों लोगों की मौत हो गई है।

प्रांत की राजधानी कुंदुज (प्रांत और उसकी राजधानी का एक ही नाम है) के लोगों ने एएफपी को बताया कि शुक्रवार की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com