छत्तीसगढ़ में कट्टर हिंदुओं ने मुस्लमानों के घरों पर फहराया भगवा झंडा, संपत्तियों को पहुंचाया नुकसान

Flg

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में दो समूहों के बीच विवाद के बाद शुरू हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए कर्फ़्यू लगा दिया गया है। दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा निकाली गई एक रैली के दौरान हिंसा भड़की। कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों के नेतृत्व में लगभग 3,000 लोगों की भीड़ ने तलवारों, लाठियों और स्थानीय रूप से इकट्ठा होने वाले अन्य हथियारों के साथ शहर की सड़कों पर मार्च किया था।

साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों, दुकानों और वाहनों पर हमला किया और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में अब देख सकते है की कुछ भगवा गुडें पुलिस के ही सामने छत पर चढ़कर एक धर्म का झंडा उखाड़ कर फेंक रहे है और जोर-जोर से जय श्री राम के नारे भी लगा रहे है।

इस घटना से पहले रविवार को लोहारा नाका चौक पर बिजली के खंबे पर एक झंडा लगाने और फिर उसे उतारने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। झंडा लगाने वाले युवक के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद से विवाद बढ़ता चला गया। जिसके बाद भगवाधारी कुछ गुडों ने एक रैली निकालकर मुस्लिम समुदाय के घरों और दुकानों पर हमला करना शुरू कर दिया। अब तक इस मामले में पुलिस ने  59 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com