सपा नेता अबू आजमी का बयान- मुस्लिम लीडर चाहने वाले पाकिस्तान चले जाएं

abu-azmi

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में सपा के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने ने अपनी चुनावी प्रतिक्रिया दी है। उनहोंने भाजपा पर वार करते हुए कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है, जो लोग महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए थे, अब उन्हें महंगाई नहीं दिख रही है।

उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज करता हूं कि अगर मां ने दूध पिया है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दें।

लेकिन इस बीच वह एक ऐसा बयान दे गए जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है। दरअसल अबू आजमी ने मुसलमानों को लेकर गलत टिप्पणी कर दी है। उनकी यह बयानबाजी सपा पार्टी के लिए भी नुकसान कर सकती है। क्योंकि सपा पार्टी को अल्पसंख्यक का वोट जाता ही है।

दरअसल मीडिया ने उनसे ओवैसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसके बदले में कहा की मैं इस आदमी को जानता ही नहीं तो इसके बारे में क्या बोलूं? कुछ लोग भटक गए हैं और कहते हैं कि हमारा मुस्लिम लीडर होगा। उन्हें मैं यह बता देना चाहता हूं कि यहां हिंदू-मुस्लिम एकता चलेगी। अगर उन्हें अपना मुस्लिम लीडर बनाना है तो पाकिस्तान में चले जाएं। आजमी यह भी बोले कि आजादी से लेकर अब तक मुसलमानों ने कभी भी अपना मुस्लिम नेता नहीं बनाया।

हिंदू नेताओं को वह मानते आ रहे हैं। आज भी चाहे कोई प्रचार ना करे, फिर भी मेजोरिटी वोट मुलायम सिंह को मिलता है। उनके इस बयान के बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना  भी शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स बोले हमे लग सपा आपको दूसरा आजम खान बनना चाहती है लेकिन आपका तो रुख ही अलग है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा चाहे कुछ भी हो अबू आजमी सपा में आजम खान की जगह नहीं ले सकते है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com