मशहूर पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन

UMAR SHARIF

नई दिल्ली: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन हो गया है। उनकी उम्र 66 साल की थी। उमर लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनको इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया।

पाक मीडिया के मुताबिक, जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ मोहम्मद फैसल ने उमर शरीफ की मौत की पुष्टि की है। उमर शरीफ ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी काफी मशहूर थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कई बार भारत का दौरा किया था।

उमर शरीफ की पिछले साल उनकी बायपास सर्जरी हुई थी और तबसे ही उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ था। बीते काफी समय से कराची के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। उनकी पत्नी जरीन ने कुछ दिन पहले पाक सरकार से उनको विदेश भेजने की अपील की थी। हाल ही में उनको जर्मनी ले जाया गया था, जहां उनका इंकताल हो गया। उनके निधन पर पाक फिल्म इंजस्ट्री ने गम का इजहार किया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com