यूपी में रोजगार सिर्फ आंकड़ों और विज्ञापनों में ,अंधेरे में युवाओं का भविष्य : अखिलेश यादव

नई दिल्ली ( मिल्लत टाइम्स ) समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरियां केवल आंकड़ों में हैं और हकीकत में कुछ भी नहीं है। युवाओं का भविष्य अंधकार में है।
सपा प्रमुख ने कल छाबड़ा माओ तहसील के सराय प्रयाग में कप्तान सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया और फिर एक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकाल के कामों का जिक्र किया और कहा कि हम समाजवादी पार्टी के कामों की गिनती नहीं करना चाहते. सवाल यह है कि किसानों की आय दोगुनी हुई है या नहीं?

उन्होंने कहा कि अजोला योजना वास्तव में एक ‘भजला’ योजना थी। भाजपा का सबसे लोकप्रिय काम शौचालय बनाना है। शौचालय बनाने से क्या फायदा? हर कोई अच्छी तरह से जानता है। भाजपा का कोई भविष्य नहीं है। इस सरकार में कोई नौकरी या व्यवसाय नहीं है। नौकरियां बेची जा रही हैं। बीजेपी सब कुछ बेच रही है। जो हाथ में आएगा वो बिक जाएगा। लाभदायक कंपनियों को बेचा जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग हर पल नए-नए झूठ बोलते हैं. भाजपा नेता ने बाहर जाकर कहा कि भारत में लोकतंत्र जिंदा है क्या आपने प्रखंड प्रमुख जिला पंचायत चुनाव में जिंदा लोकतंत्र देखा है. प्रखंड व जिला पंचायत चुनाव में पुलिस व डीएम की लूट से आज सपा के लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com