गैर-मुस्लिम पुलिसकर्मी से शादी की योजना बना रही लड़की के घर पहुंची तहरीक-ए-फरोक इस्लाम की टीम

barelly

नई दिल्ली: (रुखासर अहमद)  बरेली शरीफ में  राशिद खान की बेटी रीना खान और एक हिंदू  पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस कार्ड के वायराल होने के बाद तहरीक-ए-फरो इस्लाम के अधिकारी ने मामले की जानकारी जानने के लिए कार्ड के नंबर पर फोन किया। उनकी कॉल एक लड़की ने रिसिव की और इस मामले की पूरी जानकारी दी।

इस बात को सुनने के बाद तंजीम के जिम्मेदार मौलवी उसके घर पहुंचे और उसके मां-बाप से मिलकर बातचीत की। पहले तो उसकी मां ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब तंजीम के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो उन्होंने इस बारे में जानकारी दी। तंजीम के लोगों ने उसके मां-बाप को समझाया कि अपनी बेटी को गैर-धर्म में शादी करने से रोको। अगर आपको किसी बात की मदद चाहिए तो हम अपकी बेटी की शादी करवाएंगे। तंजीम के लोगों ने कहा की इस शादी को रोक दो अपकी हर संभव मदद की जाएगी। तहरीक-ए-फरो इस्लाम के एक मौलवी ने उनकी बेटी को समझाया कि हमें ऐसे गुनाहों से बचाना चाहिए जो हमारे रब ने मना किए है।

हमारे इस्लाम में ऐसी शादी की मनाही है। हमे मरकर उसी के पास वापस जाना है। दुनिया में जो सुख मिलते है वह कुछ दिन के है। अगर तुम सबिया सैफी के साथ हुए जुल्म को जानती हो तो यह बेहतर उदाहरण है तुम्हारे लिए। मुस्लिमों लड़कियों के साथ धोखाधड़ी, रेप के मामले  बढ़ रहे है। हमने मुस्लिम लड़कियों के साथ धोखे से शादी करने वाले कई मामले देखे है। यहां सब जिस्म के भूखे बैठे है।

हर दिन हमें कोई न कोई चौंकाने वाली खबर मिलती है। जब हमें आपके मामले की खबर मिली तो हम तुम से बात करने आ गए। हमारा मकसद तुम्हें सही राह दिखाना है गलत रास्ता नहीं। इसलिए हमने सोचा की हमें अपनी बहन को इस गलत तरीके से होने वाली शादी के बारें में बता दिया जाए। ताकि आप और आपके माता-पिता और मुस्लिम समाज अपमान से बच सके। साथ ही साजिशकर्ताओं की योजना विफल हो सके। अल्लाह इस लड़की के विश्वास और जीवन की रक्षा करे। अल्लाह मुस्लिम उम्माह की बेटियों की इस धर्मत्याग की हवा से रक्षा करें।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com