मौलाना कलीम सिद्दीक़ी के करीबी हाफिज इदरीस को भी ATS ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Hafiz Idris

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) मशहूर इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस ने 22 सितंबर को धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किया था। उसी दिन से मौलाना हाफिज इदरीस गायब थे। अब यूपी ATS ने हाफ़िज़ इदरीस की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, उन्हें मौलाना कलीम सिद्दीक़ी का साथी बताते हुए अवैध धर्मान्तरण का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हाफिज़ इदरीस के साथ मोहम्मद सलीम व कुणाल अशोक चौधरी उर्फ़ आतिफ़ की गिरफ्तारी भी की गई। इन सभी की गिरफ्तारी पुष्टि ATS ने की है। सभी को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले उनके बेटे ने एक वीडियो जारी करके बताया है की उनके वालिद को ATS ने उठा लिया है।

ओसमा नदवी ने बताया की उनके पिता को गायब हुए 4 दिन हो गए, 22 सितंबर को ही शाम 5 से 6 बजे के बीच उन्हें उठाया था। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं दिखा रही, अबतक पुलिस ने उन्हें कोर्ट में भी पेश नहीं किया है। उनके बेटे ने कहा कि हमने लोकल थाने से उनके बारे में जानकारी हासिल करने कि केशिश की है, लेकिन वहां कोई FIR दर्ज नहीं हुई और ना ही वह हमारी मदद कर रहे है।

हाफिज इदरीस के बेटे ने कहा की मेरे वालिद का बस इतना कसूर है की वह मौलाना कलीम सिद्दीकी के मदरसे में पढ़ाते थे। इतना ही नहीं पुलिस उनके गुमशुदा होने की भी शिकायत दर्ज नहीं कर रही। बता दें मौलाना हाफिज इदरीस भी मुजफ्फरनगर के फुलत गांव के ही रहने वाले हैं। हाफिज इदरीस का फुलत गांव में जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया नाम से मदरसा है। इसी मदरसे के डायरेक्टर मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। अब मदरसे में 24 साल से तालीम (शिक्षा) दे रहे हाफिज इदरीश भी गायब है। हाफिज इदरीश के 4 बेटे हैं। बड़ा बेटा AIMIM में सहारनपुर में मंडल अध्यक्ष है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com