CIVIL SERVICE 2020 RESULT: मुस्लिम समुदाय के 31 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी

UPSC

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इस परीक्षा में जागृति अवस्थी दूसरे स्थान पर है।

देश की सबसे बड़ी परीक्षा में मुस्लिम समाज के भी 31 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है हालांकि यह संख्या आबादी के आंकड़े के हिसाब से काफी कम है लेकिन फिर भी मुस्लिम समाज इसको लेकर उत्साहित है।  इसमें उत्तराखंड की सदफ चैधरी ने 23वां मुकाम हासिल किया है।

सदफ चौधरी इस लिस्ट में पहली मुस्लिम कैंडिडेट है, जिसने यह मुकाम हासिल किया। सदफ चौधरी के पिता बैंक मैनेजर है और उनकी अम्मी एक आम गृहणी है। सदफ की कामयाबी इसलिए भी आश्चर्य पैदा कर रही है कि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं लिया और घरपर रहकर ही सारी तैयारी की थी। सदफ बालिका शिक्षा के लिए काम करना चाहती है।

यूपीएससी 2020 के फाइनल नतीजों में 761 उम्मीदवार कामयाब हुए हैं इन 761 उम्मीदवारों में 31 मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार भी शामिल हैं।

1. 23 सदफ चौधरी

2. 58 फैज़ान अहमद

3. 63 Dheenah Dastageer

4. 125 मंज़र हुसैन अंजुम

5. 129 शाहिद अहमद

6. 142 शहंशाह के एस

7. 203 मोहम्मद आकिब

8. 217 शहनाज़ आई

9. 225 वसीम अहमद भट

10. 234 बुशरा बानो

11. 256 रेशमा ए एल

12. 270 मोहम्मद हारिस सुमेर

13. 282 अल्तमश गाज़ी

14. 283 अहमद हसंउज़्ज़मान चौधरी

15. 316 सारा अशरफ

16. 389 मुहिबुल्लाह अंसारी

17. 423 ज़ेबा खान

18. 447 फैसल राजा

19. 450 एस मोहम्मद याक़ूब

20. 478 रेहान खत्री

21. 493 मोहम्मद जावेद ए

22. 545 अल्ताफ मोहम्मद शेख

23. 558 खान आसिम किफायत

24. 569 सैयद ज़ाहिद अली

25. 583 शकीर अहमद ए

26. 589 मोहम्मद रिज़वान आई

27. 597 मोहम्मद शाहिद

28. 611 इक़बाल रसूल डार

29. 625 आमिर बशीर

30. 739 माजिद इक़बाल खान

31. 403 अनीज एस.

बता दें यूपीएससी में पास हुए 761 उम्मीदवारों में से 31 मुस्लिम उम्मीदवार पास हुए हैं। 31 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 24 पुरुष उम्मीदवार हैं तो 7 महिला उम्मीदवार हैं। हालांकि इस साल यूपीएससी पास करने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई हैं। 2019 में यह संख्या 44 थी, इस बार मात्र 31 ही रह गई।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com