UPSC में बिहार के शुभम कुमार बने टॉपर

shubham kumar

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

इस परीक्षा में जागृति अवस्थी दूसरे स्थान पर है। टॅाप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। परीक्षा के नतीजे 24 सितंबर को जारी किए गए हैं। सिविल सेवा 2020 प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा (सफल व असफल) के मार्क्स www.upsc.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। टॉपर शुभम कुमार ने कहा कि IAS अधिकारी बनने और वंचितों की सेवा करने का उनका सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास, रोजगार सृजन और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन पर वह ध्यान देंगे।

24 वर्षीय कुमार ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। वह 2018 में पहले प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सके, जबकि 2019 में दूसरे प्रयास में उनका चयन भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) के लिए हुआ था। शुभम ने IIT बंबई से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है और UPSC परीक्षा के लिए उन्होंने मानव शास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना था। बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले कुमार वर्तमान में पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा वित्तीय प्रबंधन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना IAS बनने का था, क्योंकि इसमें लोगों की बेहतरी के लिए बड़े मंच पर काम करने का अवसर मिलता है।

यह पूरा हो गया है और मैं वंचित लोगों के लिए काम करना पसंद करूंगा, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों मे। दो भाई-बहनों में छोटे कुमार की बड़ी बहन भाभा परमाणु शोध केंद्र (बार्क) में वैज्ञानिक हैं. कुमार ने कहा, ‘मेरे पिता मुझे प्रोत्साहित करते थे और मुझे सकारात्मक रवैया बनाए रखने में सहयोग करते थे जिससे परीक्षा पास करने में मुझे मदद मिली। दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति अवस्थी (24) मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं और उन्होंने कहा कि वह IAS बनना और ग्रामीण विकास के लिए काम करना चाहेंगी। इसके अलावा वह महिला एवं बाल विकास के लिए भी काम करना चाहती हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com