नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) असम के दरांग जिले में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने ग्रामीणों पर गोलियां चलाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें पुलिस एक ग्रामीण पर गोली चलाती दिख रही है। इस घटना में उसकी मौत हो जाती है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मरे हुए शख्स के साथ एक फोटोग्राफर बर्बरता करता दिख रहा था। वो उसके शव पर कूद रहा था, उसके सीने में लात-घूंसे मार रहा था।
असम की वायरल वीडियो में ज़मीन पर पड़े जिस मुर्दा शख़्स को पत्रकार कूद कूद कर मार रहा है और पुलिस लाठी बरसा रही है उसका नाम मोइनुल हक़ है। पुलिस ने उसके सीने में गोली मारी थी और वहीं पर मौत हो गई। पुलिस फायरिंग में अब तक 3 मौत हो चुकी है और दस्युओं लोग ज़ख्मी हैं#Assam pic.twitter.com/z5PIg96Qds
— Millat Times (@Millat_Times) September 24, 2021
इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद असम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। असम के डीजी का कहना है की इस मामले में अब सीआईडी जांच करेगी। अब हम आपको बताते है अखिर कौन है यह शख्स, जिसने इंसानियत की सारी हादे पार कर दी थी… जो मृत पड़े शरीर के साथ बर्बरता कर रहा है उसका नाम बिजय शंकर बनिया है। बिजय बनिया सिपाझार के ही धोलपुर गाँव का रहने वाला है। सोशल मीडिया उससे जुड़े ट्वीटों और तसवीरों से भरा पड़ा है, जिनमें वह पुलिस वालों के साथ और ज़िला प्रशासन की ऑफ़िशियल गाड़ी के साथ दिखता है। बिजय शंकर बनिया पेशे से एक फोटोग्राफर है। बिजय अभी दरांग में जिला कमिश्नर के ऑफिस में काम कर रहा है।
पुलिस के साथ गुंडागर्दी और आतंक मचाने वाले इस फोटोग्राफर को कौन सी सज़ा मिलनी चाहिए#HindutvaStateTerror pic.twitter.com/v1u4ZetAMu
— Millat Times (@Millat_Times) September 23, 2021
Cameraman seen in #Assam viral video identified as Bijay Shankar Baniya, a photographer with the Darrang district administration. Assam Police has confirmed that he has been arrested, and a case has been registered with the CID#Assampolice #MillatTimes pic.twitter.com/0LZGKkYYp5
— Millat Times (@Millat_Times) September 23, 2021
वह असम में हुए विधानसभा चुनाव के समय से ही जिले में काफी सक्रिय रहा है। दरअसल असम के दरांग जिले के एक इलाके से अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चलाया गया था। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पहले लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें सरकार ने इस अभियान के तहत करीब 800 परिवारों को घर से बेघर कर दिया।
Reference video of incident at Gorukhuti, Darrang – the said cameraman has been arrested in a case registered with @AssamCid in connection with the incident. @mygovassam @CMOfficeAssam @assampolice
— GP Singh (@gpsinghips) September 23, 2021
जिसके बाद लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से रिक्वेस्ट की थी कि वह हमारे घरों को ना तोड़ें और यहां पर रहने दें लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी और कहा कि हम वही करेंगे जो सरकार का आर्डर है, खाली हाथ यहां से नहीं जा सकते हैं और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना के मामले में असम के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के वक्त में लोगों को हटाने की ड्राइव चलाना ही अमानवीय था, ऊपर से पुलिस ने ये वीभत्स कार्रवाई की। भूपेन ने कहा कि दरांग जिले के SP सुशांत बिस्व सरमा, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के छोटे भाई हैं इसलिए दोनों लोग मिलकर मनमानी कर रहे हैं।