पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

इस तरह अपमानित होकर मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं रह सकता उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब मुझे अपमानित किया गया

नई दिल्ली : असरार अहमद ) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिल कर इस्तीफ़ा सौंप दिया है।
कॅप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को पहले ही बता दिया था कि मैं इस्तीफा दे दूंगा इस तरह अपमानित होकर मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं रह सकता उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब मुझे अपमानित किया गया ,जब यह सवाल किया गया कि आप के बाद जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उसका समर्थन करेंगे या नहीं इसपर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं अपने लोगों से मिलकर इसका फैसला करूँगा मैंने पिछले 50 सालों से जिसके साथ राजनीती की है उनसे मिलूंगा उसके बाद ही कोई फैसला लूँगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा अपने समर्थकों से मिलूंगा उसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला अपने चाहने वालों से पूँछ कर लूँगा।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, दो दिन पहले कुछ विधायकों ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिख कर कहा था कि राज्य में कांग्रेस सरकार इस तरह नहीं चल सकती।
समझा जा रहा है कि यह चिट्ठी कड़ी थी और इसमें मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कामकाज और उनके तौर-तरीकों की तीखी आलोचना की गई थी।
कौन हो सकता है मुख्यमंत्री का चेहरा
सुनील जाखड़ के अलावा पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com