पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘बेरोजगारी दिवस’ मना रही है यूथ कांग्रेस

Congress

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) प्रधानमंत्री मोदी का आज 71वां जन्मदिन है। इस मौके पर जहां बीजेपी ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चला रही है तो वही यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मना रही है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं छात्र बेलगाड़ी और रिक्शा चला रहे हैं तो कहीं छात्र पकोड़े तलकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

यूथ कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल आज ‘बेरोजगारी दिवस’ से अटा पड़ा है. यूथ कांग्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. यूथ कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात थी, लेकिन अब करोड़ों नौकरियां खत्म हो रही हैं।

यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बीजेपी सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग काफी परेशान है। मोदी सरकार ने चुनावों में युवाओं को करोड़ों रोजगार के सपने दिखाकर करोड़ों को बेरोजगार कर दिया। मोदी सरकार ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर बुरे दिन दिखा दिये हैं। हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा कर सत्ता में आए पीएम मोदी ने युवाओं को हर सत्र पर धोखा दिया है।’

यूथ कांग्रेस ने आगे कहा, ‘’बीजेपी सरकार ने न केवल “बेरोजगारी भत्ते” का सपना दिखा कर युवाओं को ठगा है, बल्कि देश के “रोजगार के रोडमैप” को पूरी तरह ध्वस्त करके युवाओं का शोषण भी किया है। जबसे मोदी सरकार सत्ता में आई है, उन्होंने छात्रों की जिंदगी पर, रोज़गार के अवसरों पर हमला बोला है। भारत के पब्लिक सेक्टर संस्थानों को आपदा में अवसर समझकर बेचा जा रहा है। सरकारी संस्थानों से कर्मचारियों को वॉलेंटरी रिटायमेंट दिया जा रहा है।