शामली में पीट पीटकर की गई समीर की हत्त्या,परिवार से मिला SDPI का प्रतिनिधि मण्डल

शामली जिला के कस्बा बनत में 9 सितम्बर 2021 की शाम को मोबलिंचिंग में मारे गये समीर के परिवार से एसडीपीआई के एक डेलिगेशन ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली

मृतक समीर के चाचा ने बताया मेरा भतीजा 9 सितम्बर शाम 6 बजे बनत बस स्टैंड पर आधार कार्ड के लिए कुछ कागजात लेने गया था उसी समय गांव के 10-12 युवक जो दबंग प्रवृत्ति के हैं वह किसी के साथ मारपीट कर रहे थे मृतक समीर ने उनको मारने से मना किया तो उन लोगों ने मृतक समीर पर भी लाठी डंडो से प्रहार कर दिया उसको उठा कर पटकने लगे,उसे काफी देर तक मारते रहे,मरा समझकर छोड़ कर भाग गए जब इसकी सूचना समीर के घरवालों को मिली तो वे समीर को लेकर शामली सीएचसी पहुंचे जहां से उसको मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया लेकिन शामली से कुछ ही दूर जाने के बाद रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घर वालों ने 8 लोगों कि खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट लिखवाई है जिसमें एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है जिसे पुलिस मुख्य आरोपी बता रही है बाकी सभी आरोपी अभी फरार हैं पुलिस का कहना है पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है

रिपोर्ट,रागिब राणा

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com