भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम

Bhupendra Patel

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद)  गुजरात में रविवार को विधायक दल की हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई है। अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। बता दें कि विजय रूपाणी (65) ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं, इस सीट से आनंदीबेन पटेल भी विधायक रह चुकी है। भूपेन्द्र पटेल को आनंदी बेन के बेहद करीबी माना जाता है। उन्होंने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अचानक इस्तीफे की घोषणा की थी, जिसके बाद आज रविवार को नए मुख्यमंत्री को चुना गया। विधायक दल की बैठक में लिए गए फैसले के बाद विधायक दल का नया नेता राज्यपाल से मुलाकात करेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।

अगले साल अक्टूबर- नवंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को 7 अगस्त 2016 को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com