हमें उम्मीद है तालिबान सरकार शांति और सुरक्षा कायम करेगी : सऊदी अरब

Sudi Arab

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने अपनी सरकार बना ली है। इस मामले में सऊदी अरब ने अपनी पहली बार प्रतिक्रिया दी है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन रहमान ने एक बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद करते है कि तालिबान और सभी पक्ष शांति और सुरक्षा के लिए काम करेंगे। प्रिंस ने यह भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की कार्यवाहक सरकार सही दिशा में काम करेगी और लोगों को हिंसा, आतंकवाद से मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब अब अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता की उम्मीद करता है।

https://twitter.com/KSAmofaEN/status/1435855998086955008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1435855998086955008%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Finternational-58498625

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार प्रिंस फ़ैसल ने कहा कि उनका मुल्क अफ़ग़ान जनता की मदद करना जारी रखेगा। सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि वे अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने ये बात दोहराई कि इस मुश्किल वक़्त में वो अफ़ग़ानिस्तान की जनता के साथ खड़े है, और हर मदद के लिए तैयार है।

प्रिंस फ़ैसल ने कहा कि सऊदी अरब अफ़ग़ानिस्तान को संकट से निकालने में हर संभव मदद करेगा। प्रिंस फ़ैसल ने यह बयान अफ़ग़ानिस्तान पर आयोजित एक वर्चुअल बैठक में कही है। तालिबान ने मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम सरकार की घोषणा की थी। इस सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री और अब्दुल ग़नी बरादर को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com