नई दिल्ली : (असरार अहमद ) उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार नाकाम साबित हो रही है सरकार भले ही बड़े बड़े दावे कर रही हो कि गुंडा राज ख़त्म हो गया है गुंडे उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में लगातार विशेष समुदाय को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले का है उत्तर प्रदेश में एक और मोब्लिचिंग का मामला सामने आया है समीर कल देर रात जब काम से घर लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने घेर कर लिंचिंग कर दी समीर को अधमरा करके छोड़ दिया था अब अस्पताल में समीर चौधरी ने दम तोड़ दिया है । समीर परिवार का अकेले कमाने वाला था। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है ,अभी तक एक को गिरफ्तार किया है समीर के कज़िन परवेज़ ने आरोप लगाया है कि समीर की लिंचिंग इस लिए की गई कि वह एक मुस्लिम था उन्होंने ने कहा कि जब समीर काम करके घर वापस लौट रहा था तो शामली बस स्टैंड पर समीर की कुहनी किसी को लग गई उसके बाद उस लड़के ने भीड़ बुला कर समीर को लाठी डंडो और रॉड से इतना मारा की उसकी मौत हो गई परवेज़ चौधरी ने कहा कि समीर अकेले घर में कमाने वाला था उसके पिता की चार साल पहले कैंसर की वजह से मौत हो गई थी परवेज़ चौधरी ने सीधा यह आरोप लगाया है कि समीर को इसलिए मार दिया गया क्यों कि वह मुस्लिम था पुलिस ने अभी तक आठ लोगों के खिलाफ धारा 302 ,147 ,और 148 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है और एक के गिरफ़्तारी की भी खबर आरही है