तालिबान को हर देश के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए: फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली ( मिल्लत टाइम्स ) नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान में तालिबान सभी के साथ न्याय करेंगे और एक बेहतर सरकार चलाएंगे ।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “अफगानिस्तान एक अलग देश है। उन्हें (तालिबान को) अब उस देश को संम्भालना है , जहां से वे आए हैं। मुझे उम्मीद है कि वे सबके साथ न्याय करेंगे और अच्छी सरकार चलाएंगे। जिसमें वे मानवाधिकारों पर कड़ी नजर रखेंगे और इस्लामी सिद्धांतों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा तालिबान को प्रत्येक देश के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए .

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com